मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग रेलवे पुलिया के समीप मंगलवार सायं सड़क पार कर रही पहिला डी सी एम वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रुप से घायल हो गई। मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस

द्वारा चोपन स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार सायं धन्नो बानो 50 वर्ष पत्नी बबलु कुरेशी निवासी सलखन बाजार पानी लेने सड़क पार कर रही थी कि इसी दौरान चोपन से रावर्टसगंज जा रही डी सी एम वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रुप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल एम्बुलेंस द्वारा इलाज हेतु चोपन स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।