घर के बढेर में गमछे के सहारे लगाई फांसी, मौत
रवि सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के गुलाल झरिया गांव में ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव के पिता लालचंद यादव उम्र 60 वर्ष पुत्र गुलाब यादव ने सोमवार की दोपहर अपने ही घर के अंदर बढेर में गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे उनकी मौत हो गई। उस दरमियां घर पर ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव दूसरे कमरे में सोए हुए थे, और घर के बाहर खेल रही प्रधान की 8 वर्षीय बिटिया जब बंद दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, तो दरवाजा नहीं खुला इतने में वह शोर मचाने लगी, जिसकी आवाज सुनकर प्रधान तुरंत उठकर बंद दरवाजे के सामने पहुंच कर जोर जोर से अपने पिता को आवाज लगाया, लेकिन फिर भी दरवाजा नहीं खुला, तो किसी तरीके से दरवाजे को धक्का देखकर खोला गया तो देखा गया कि उनके पिता लालचंद का शव गमछे के सहारे लटक रहा था, जिसे आनन- फानन में ग्रामीणों के मदद से फंदे से नीचे उतारा गया और देखा गया कि उनकी सांसे थम चुकी है, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंचे दुद्धी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई। ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता लंबे समय बीमारी झेल रहे थे जिन्हें नींद और भूख नहीं लगती थी जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहते थे उनका इलाज बीएचयु वाराणसी से चल रहा था, आज सोमवार के दिन ना पता उनके दिमाग में क्या ऐसी बात घर कर गई कि उन्होंने ऐसा कदम उठा कर अपनी जीवन समाप्त कर लिया।