ब्रेकिंग न्यूज़
एक युवक की कुएं में हुई मौत दूसरे युवक को ग्रामीणों ने कुएं से सुरक्षित निकाला बाहर.
तीन युवकों को मारपीट के दौरान आई गंभीर चोटे पुलिस ने कराया मेडिकल।
बीती रात्रि सरडीहा गांव में घरातियों एवं बारातियों के बीच डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुई मारपीट.
दूल्हे पक्ष के बरातिया ने दुल्हन के यहां नेवता पुराने आए लोगों पर चटकाई लाठियां,
दुल्हन के गांव के दो युवकों को मारपीट कर कुएं में फेंकने का आरोप
कुएं में गिरने से 17 वर्षीय मोहित यादव पुत्र अंगद यादव निवासी सायल थाना दुद्धी की हुई मौत।
दूसरे युवक नीरज यादव को ग्रामीणों ने किसी तरह कुएं से बाहर निकाला इलाज हेतु अस्पताल भेजा सीएचसी.
बीती रात्रि लगभग डेढ़ से 2:00 बजे की है घटना।
सरडीहा में विश्वकर्मा परिवार के घर पर बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा गांव से आई थी रात्रि में बारात।
युवक की मौत के बाद ज्यादातर बाराती रात्रि में ही फरार हो गए.
दूल्हे सहित परिजनों वाली दो गाड़ियों को गांव के लोगों ने रोका,
सूचना पहुंची पुलिस ने सुबह 8:30 बजे दूल्हा दुल्हन की कराई विदाई।
मारपीट के बाद हुई मौत से गांव में छाया मातम।