जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्यवाही की मांग।
मोहन गुप्ता
गुरमा+सोनभद्र। सरकार की तरफ से गरीब किसानों की असिंचित भूमि को सिंचाई हेतु चलाई जा रही लघु सिंचाई योजना के अंतर्गत विभाग के द्वारा पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के गरीब लाभार्थी किसानों को इस योजना के अन्तर्गत नव कुआं निर्माण का कार्य चल रहा है, जो कि मानक के अनुसार कुएं का निर्माण कार्य न होने से दर्जन भर किसानों ने जबरदस्त विरोध करते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर मौके का

स्थलीय निरीक्षण कर उचित कार्यवाही की मांग किया है।
उक्त प्रकरण के सम्बंध में राबर्ट्सगंज विकास खंड के अंतर्गत रुदौली ग्राम सभा के विक्रम , बेचन, प्रकाश, भगवान दास , अतवारु, मनबसा, राम लखन आदि लाभार्थियों ने बताया कि ठेकेदार और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा नव निर्मित

कुआ जिसका मानक 40 फीट गहराई और 6 फीट चौड़ाई होनी चाहिए की जगह केवल 28 फीट गहराई के साथ बिना पानी निकले ही ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो ठेकेदार ने कहा कि हम अपने हिसाब से कुआ बनवाएंगे। जिसके परिणाम स्वरूप एक कुआ क्षतिग्रस्त होकर बैठ भी गया है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर स्थलीय निरीक्षण करवा कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है। उक्त सम्बंध में विभागीय जेई पारस नाथ भारती से सेल फोन पर जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि पुराने ठेकेदार ने निर्माण कार्य में गलतियां की है, जिसे स्थलीय जांचोपरांत सुधारने का कार्य किया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal