रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मनबसा गांव चौराहा के आगे जंगल मोड के पास शुक्रवार की शाम दो बाइक सवारों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे पड़े हुए थे। जिन्हें राहगीरों ने एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी इलाज हेतु भेजा। जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शाह

आलम तीनों का इलाज कर दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 7:00 बजे एंबुलेंस के द्वारा तीनों घायलों को लाया गया था, जिसमें एक बाइक पर राम सुभग गौड 27 वर्ष पुत्र रामजन्म ग्राम झारोखुर्द जो आश्रम की ओर से झारो आ

रहा था, दुर्घटना का शिकार हो गए, जिससे उसके चेहरे एवं दोनों हाथों में गंभीर चोटे आई हैं। वहीं दूसरा बाइक चालक शंखलाल गौड 24 वर्ष पुत्र रघुवीर ग्राम पिंडारी बीजपुर के सर पर एवं दाहिने पैर व कान में गंभीर चोटे आई हैं। दूसरे बाइक पर पीछे बैठा युवक धर्मजीत 17 वर्ष पुत्र रामसहाई ग्राम काचन म्योरपुर, को हल्की चोट आई है जिसका इलाज चल रहा है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए दोनों बाइक चालको का प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया।