रामगढ़ में सभी दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
नवीन चंद्र
कोन-सोनभद्र-: ग्राम पंचायत रामगढ़ में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने एकजुट होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों को स्मरण किया। समारोह की शुरुआत बाबा साहब की

प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात सभी दलों के वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के संघर्षमय जीवन, उनके सामाजिक सुधारों एवं भारतीय संविधान के निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान आज पूरे देश में विधिक रूप से लागू है और यही हमारे लोकतंत्र की रीढ़ है। इस अवसर पर

भारतीय जनता पार्टी से मंडल अध्यक्ष रामलाल चेरो, विनय कनौजिया, शंशाक शेखर, एवं विमलेश कुमार उपस्थित रहे।
समाजवादी पार्टी से विजय शंकर, कांग्रेस से विनय कांत चतुर्वेदी और मदन कुमार, बहुजन समाज पार्टी से जुगल यादव एवं धर्मजीत भारती, तथा पंचायत विभाग से सहायक विकास अधिकारी सुनील पाल और राजेश कुमार ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सहित आस-पास के क्षेत्रों से आए सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और समाज में समरसता, समानता एवं न्याय को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। इस अवसर ने यह संदेश दिया कि डॉ. अंबेडकर का आदर्श किसी एक वर्ग या दल तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal