ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज थाना परिसर में समारोह आयोजित कर स्थानांतरित हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव को विदाई शनिवार को दी गई। क्षेत्र के कई सामाजिक कार्यकर्ता की ओर से आयोजित विदाई समारोह थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व की चर्चा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

गई। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र, शॉल, कपड़े,श अन्य सामग्री देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता ने कहा की थानाध्यक्ष एक कुशल प्रशासक के रूप में काम किया। गांव के मामलों का समाधान अपने स्तर से ग्रामीणों की बैठक बुलाकर किया करते

थे। उनके कार्य व्यवहार से लोग काफी खुश रहे। थाना अध्यक्ष द्वारा समारोह में आए हुए लोगों को धन्यवाद दिया और कहां आप सभी का मुझे बहुत सहयोग मिला आप सभी का स्नेह प्रेम कभी भुला न पाऊंगा हमारा स्थानान्तरण चंदौली हो गया है अगर कभी भी हमारी जरूरत हो तो जरूर याद करेंगे। इस मौके

पर एस आई संजय राय, सुरेश चंद्र यादव,संजय यादव, विनोद कुमार,विनय कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता, बुंदेल चौबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष विरेन्द्र चौधरी,विमल यादव ,उपेंद्र श्रीवास्तव, गोस्वामी, अमन जायसवाल,ओम रावत, नंदकिशोर गुप्ता, जितेंद्र, विरेन्द्र, अमरेश भारती, मोनू, सहित अन्य लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal