चोरी की घटना में शामिल तीन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदीश तिवारी
डाला-सोनभद्र। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोरों को स्थानीय पुलिस ने बुधवार की रात्रि साढ़े नौ बजे गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की रकम 31 हजार रूपए व दो अदद ईंट बनाने वाला फार्मा बरामद कर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत गुरुवार की सुबह न्यायालय भेज दिया। चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल ने बताया कि चोपन थाना पर विभिन्न धाराओं में दर्ज चोरी के मामलों में शामिल चोरों की तलाश की जा रही थी कि बुधवार की देर रात्रि साढ़े नौ बजे तेलगुडवा चौराहे से चार सौ मीटर दूर आगे सलाईबनवा जाने वाले मार्ग पर खड़े तीनों अभियुक्त 30 वर्षीय संतोष बैगा पुत्र स्वर्गीय रामकिशुन बैगा निवासी तेलगुडवा पश्चिमी ,19 वर्षीय राजन गोंड पुत्र विजय गोड़ निवासी नौटोलिया व 23 वर्षीय अनिल बैगा पुत्र जगदीश बैगा निवासी कड़ियां पनारी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 31हजार रूपए व दो ईंट बनाने वाला फार्मा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा चोपन थाना समेत शक्तिनगर व बीजपुर थाना क्षेत्र में कुल पांच चोरीयां की गई थी।इस दौरान टीम डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल, चोपन थाना के वरिष्ठ उप निरिक्षक उमाशंकर यादव, उप निरिक्षक मेराज खाँ, उप निरिक्षक रविन्द्रनाथ पाण्डेय, हेड कांस्टेबल सच्चिनन्द, उपेन्द्रनाथ गौड़, मनोज कुमार, शिवशरण बिन्द, चालक राजेश यादव शामिल रहे।

Translate »