सुंदर कांड मे सनातन अमर है अमर रहेगा से गूंजा पंडाल
अनपरा सोनभद्र। श्री सालासर बालाजी महाराज की ध्वज यात्रा (शोभा यात्रा) मंगलवार को अनपरा राम जानकी मंदिर से गाजे बाजे के साथ निकाली गई जिसमे सैकड़ो की संख्या मे उपस्थित महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने नाचते गाते कार्यक्रम स्थल मिनिस्ट्रीरियल क्लब पहुँच भव्य सुन्दर कांड पाठ मे सहभागिता किया ध्वज यात्रा का शुभारम्भ राम जानकी मंदिर मे प्रथम यजमान दीपक सिंह सपत्नी पूजा अर्चना कर किया l ध्वज यात्रा की शोभा देखते ही बन रही थी l श्रद्धालु हाथो मे झंडा

लेकर डीजे की धून पर जमकर थिरक रहे थे l जय श्रीराम के घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा l ध्वज यात्रा मे कोई गदा तो कोई त्रिशूल लेकर गगन भेदी नारे लगा रहे था l शोभा यात्रा जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची भव्य तरीके से बनाये गए सालासर बालाजी के भव्य दरबार को देख जोश खरोश से भरे युवाओं ने बालाजी के जमकर जयकारे लगाए ततपश्चात सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा अपराह्न बृन्दावन से आये आचार्य प्रसिद्ध सुंदर कांड वाचक दुर्गेश नंदन मिश्र की टीम ने सुंदर कांड का पाठ कराया इससे पूर्व पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाके सिंह ने सपत्नी पूजा अर्चना किया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते कथा वाचक दुर्गेश नंदन मिश्र ने कहा कि सनातन अमर है सदा ही अमर रहेगा सनातन धर्म पर बुरी नजर डालने वाले अपने कर्मो से अस्तित्व विहीन हो जायेंगे l इस दौरान रास्ते मे भक्त जनो द्वारा जगह जगह जलपान कराया गया l शाम को दूर दूर से आये भजन गायक कलाकारों द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम शुरू किया गया जो देर रात्रि तक चलता रहा l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal