जगदीश तिवारी
डाला-सोनभद्र। आगामी 13 अप्रैल को रेणुकूट में होने वाले कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री को आयोजकों ने आमंत्रण पत्र सौंपा। जिस पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने सहमति जताई। रेणुकूट नगर में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की तैयारी में जुटे आयोजकों में शामिल मनोज कुमार त्रिपाठी बाबा ने बारी स्थित समाज कल्याण मंत्री के आवास पर उन्हें आमंत्रण पत्र सौंपकर बताया कि केवल काव्य

परिवार के बैनर तले 13 अप्रैल रविवार की शाम 6 बजे से 10 तक कल्याण मंडपम सेकंड प्लांट हिंडालको कालोनी में कवि सम्मेलन आयोजित होगा जहां कवियों का जमावड़ा लगेगा। जिसमें हंसी के तड़का लगने के साथ ही व्यंग के बाण भी छूटेंगे ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान केवल काव्य परिवार की जिलाध्यक्ष सपना शुक्ला के साथ अन्य लोगों द्वारा किया जाएगा। इस दौरान जयप्रकाश शुक्ला ,उदयनाथ मौर्य ,अनुराग पाठक, करुणेश कुमार शुक्ला, पवन मिश्रा आदि मौजूद रहे।