रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी परिसर के ठीक बगल में एनसीएल परियोजना के सीएसआर मद से सुलभ शौचालय बना है, जिसका संचालन एनसीएल परियोजना के कर्मचारियों द्वारा किया जाता रहा, सार्वजनिक सुलभ शौचालय के बाहर मुख्य गेट पर लगभग दो सप्ताह से ताला लटक रहा है,जिससे मरीजों को काफी समस्या हो रही थी,और लोगों में काफी नाराजगी भी देखी जा रही थी,। नगर

पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने भी मरीजों की समस्याओं को देखते हुए शौचालय चालू करने के लिए अस्पताल के अधीक्षक से जानकारी लेते हुए बंद पड़े शौचालय को सुचारू रूप से चलने हेतु संबंधित विभाग में पत्राचार किया था, जिसको लेकर पूर्व में खबरें भी प्रकाशित की गई थी।आज इस समस्या को संज्ञान लेते हुए एनसीएल परियोजना के उच्च अधिकारियों ने सोमवार को मानेंटरिंग टीम के मैंनेजर सीपी सिंह को मौके पर भेज कर शौचालय की समस्या का निदान कर मरीज हेतु अभिलंब सार्वजनिक शौचालय चालू करने के निर्देश दिए, जिसे पूर्व की भांति नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सम्मानित जनों की उपस्थिति में चालू किया गया।