विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने निकाला भव्य शोभायात्रा

अनपरा सोनभद्र । विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा रविवार को राम नवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से सायं 5 बजे अनपरा बाजार से निकालकर जय श्री राम का जहाँ जमकर जय घोष लगाया वही विधि विधान पूर्वक पूजा किया ।
शोभायात्रा का शुभारम्भ अनपरा बाजार सिनेमा रोड स्थित दुर्गा माता मंदिर से ध्वज पूजन के साथ शुरू हुआ जो महावीर चौक निलयम होटल से होते हुए काशी मोड, ऑडी मोड,गौरव

कॉम्प्लेक्स आदि क्षेत्रो मे भ्रमण किया इस दौरान आदर्श नगर मे माता बहनों द्वारा सामूहिक रुप से आरती की गई ।यात्रा अनपरा मोड़ से पुनः दुर्गा माता मंदिर पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर सम्पन्न किया गया । शोभायात्रा के दौरान विहिप कार्यकर्ताओं ने हाथों में तलवार और झंडे भी लहराए। शोभायात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। शहर की सड़कों पर निकाली गई शोभायात्रा में परंपरा,

संस्कृति और आस्था का अद्भुत संगम भी दिखाई दिया।शोभा यात्रा जिला सह मंत्री पवन सिंह के नेतृत्व मे निकाला गया । पवन सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम को हिन्दू सनातन का आराध्य देव बताते हुए प्रभु श्री राम जी द्वारा किए गए कार्यों को सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण बताया तथा प्रभु श्रीराम के चरित्र को आचरण मान कर समाज में सदभावना, समाजिक समरसता तथा संगठन के कार्यों को गति देने का संदेश दिया । इस अवसर पर संरक्षक प्रदीप राय, आर जी खंडेलवाल प्रखंड अध्यक्ष सुनील पटेल, संयोजक पप्पू वैश्य, दीपक,मंत्री अंजनय पांडे,श्याम सुंदर अग्रहरि, जिला धर्म प्रसार प्रमुख दीपक, अंबिकेश अज्जू एवं विभिन्न अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । सुरक्षा व्यवस्था मे अनपरा कोतवाल शिव प्रताप वर्मा व रेणुसागर चौकी प्रभारी राजेश सिंह अपनी टीम के साथ लगे रहे ।

Translate »