जगदीश तिवारी
प्रसाद पाने के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
डाला (सोनभद्र)। क्षेत्र के बाड़ी स्थित वैष्णो शक्तिपीठ धाम में रविवार को हजारों भक्तों ने मां के चरणों में मत्था टेका। मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जहाँ प्रसाद पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
भक्ती व श्रद्धा के साथ हाथ में नारियल, चुनरी माला फूल लेकर खड़े भक्तों ने सुबह मंगला आरती के बाद गुफाओं के बीच से माता रानी की तीनों पिंडियों का भव्य दर्शन किया। लाल रंग के

देवी फूलों से सजे मां के दरबार और किए गए भव्य श्रृंगार को हर श्रद्धालु निहारते रहे।मंदिर कमेटी द्वारा भक्तों को किसी भी प्रकार कि कोई परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखकर भव्य तैयारियों के साथा इंतजाम किए गए थे। मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कि सुबह विधि-विधान व मंत्रोचार के साथ कन्या पूजन के बाद दस बजे से भंडारे का प्रसाद शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर जयकारा लगाया मां के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सुरक्षा व्यवस्था में चौकी प्रभारी समेत पीएसी तैनात रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal