शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के शाहगंज कस्बे में शनिवार को देर शाम रामनवमी के उपलक्ष्य में भव्य भगवान श्री राम जी की शोभा यात्रा निकाली गई। राजपुर रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में नवरात्रि के प्रथम दिन से मां दुर्गा जी के सभी नौ रुपों का पूजन करने के पश्चात भक्तगणों द्वारा श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में भव्य शनिवार देर शाम भगवान श्री

राम जी की शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में शाहगंज पुरानी बाजार से होकर भक्तगणों के द्वारा महिलाएं, पुरुष, युवक-युवतिया व बच्चे नाचते गाते हुए हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए शाहगंज के संकट मोचन हनुमान मंदिर तिराहे तक गांजे बांजे के साथ पहुंचे जहां शोभायात्रा का समापन

हुआ। इस दौरान जय श्री राम के नारों से पूरा बाजार गुंजता रहा।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश चतुर्वेदी ने किया। शोभा

यात्रा में आकाशबली, आलोक पटवा, शंभू केसरी, शिवम केसरी, सोनू, दीपक पांडे, आशुतोष पटेल, बंटी मोदनवाल, गौतम लाल, मनीष केशरी, शुभम सोनी, श्री प्रकाश, अभिषेक सोनी व राकेश केसरी सहित सैकड़ों भक्तगण में शामिल रहे। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शाहगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार व चौकी प्रभारी आर. एस. शर्मा मय फोर्स डटे रहे।