रमेश कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र। विकासखंड घोरावल क्षेत्र के खड़ेहरा (मोराही) चट्टी स्थित सत्येंद्र मौर्य के आवास पर विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी शनिवार शाम को महान सम्राट अशोक की जयंती मनाई गई। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश

सोनभद्र के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मंगल चरण सिंह मौर्य ने सम्राट अशोक के चित्र पर माल्यार्पण कर बुद्ध वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट अशोक भारतीय मौर्य राजवंश के महान सम्राट थे। इनका कार्यकाल ईसा पूर्व 269 से 232 ईंसवीं तक रहा। उन्होंने उत्तर में हिदू कुश तक्षशिला की श्रेणियों से लेकर दक्षिण में गोदावरी

नदी सुवर्ण गिरी पहाड़ी के दक्षिण में मैसूर तक तथा पूरब में बांग्लादेश पाटलिपुत्र से पश्चिम अफगानिस्तान, ईरान, बलूचिस्तान तक अपनी सत्ता कायम की थी। इस मौके परग्राम पंचायत औराही के प्रधान प्रतिनईधी रामदुलार सिंह पटेल व ग्राम पंचायत मोरही के ग्राम प्रधान श्यामलाल जायसवाल ने क्षेत्र वासियों के साथ केक काटकर खुशियां मनाएं। कार्यक्रम का संचालन एफआरसीटी जिला टीम सोनभद्र के जिला महामंत्री सर्वजीत सिंह ने किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत पिड़रिया के प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश कुमार मौर्य, ग्राम पंचायत लोहंडी के समाजसेवी संतोष कुमार मौर्य, डॉक्टर रमेश कुमार कुशवाहा, बेचू मौर्य, चंदा मौर्य, छोटे भारती, दशरथ यादव, डॉक्टर चंद्रभान मौर्य, दिवाकर मौर्य, लल्लन मौर्य,नंदू मौर्य, चंद्रिका गौड़ शिवदत्त गौड़ कमल विश्वकर्मा, बब्बू भारती के साथ क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद थे। बताते चले की सत्येंद्र मौर्य द्वारा पिछले कई वर्षों से अशोक जयंती का कार्यक्रम कराया जा रहा है । जिसकी क्षेत्र में काफी सराहना की जा रही है।