दो बाइक सवार सड़क दुर्घटना के हुए शिकार

निमियाडीह के पंचायत सहायक को पिकअप ने मारी टक्कर, घायल

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद। कोतवाली अमवार चौकी क्षेत्र के अमवार जाने वाले मुख्य मार्ग के ठेमा पुलिया दिघुल के पास दोपहर बघाडू से दुद्धी के ओर आ रहे एक पिकअप चालक ने दुद्धी के ही ओर जा रहे दो बाइक सवारो को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार

चालक नियाजुद्दीन 35 वर्ष पुत्र मैनुद्दीन अंसारी एवं मोहम्मद मुमताज अंसारी 52 वर्ष पुत्र कासीम अंसारी निवासी निमियाडीह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया गया। जहां डियूटी में तैनात चिकित्सक द्वारा मुमताज़ की प्राथमिक उपचार कर ज़िला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Translate »