मां के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर
जगदीश तिवारी
डाला ।वासंतिक नवरात्रि की महाष्टमी पर शनिवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर मां वैष्णो शक्तिपीठ धाम में भक्तों की भारी भीड़ रही। सुबह आरती के बाद दर्शन के लिए लिए पट खुलते ही कतार में खड़े भक्तों ने आठवें स्वरुप मां महागौरी का दर्शन कर

जयकारा लगाया। सुबह मंगला आरती के बाद से ही दर्शन पूजन का सिलसिला शुरू हो गया जो दिन भर घंटा और घड़ियाल की गूंज के साथ चलता रहा। दूर-दूर से पहुंचे भक्तों ने हाथ में चुनरी, माला,फूल, प्रसाद लेकर मंदिर में विराजमान मां महाकाली, महागौरी, महालक्ष्मी व आठवें स्वरूप महागौरी का दर्शन कर मन्नतें मांगी। भीड़ को देखते हुए मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त रहा।