मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। बासंतिक नवरात्रि के अष्टमी तिथि पर देवी मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ लगी रही। नारियल, अक्षत, चुनरी व रंग-बिरंगे पुष्पों के साथ श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए लालायित नजर आए। इलाकाई पुलिस भी शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। देवी मंदिरों के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद थी। आस्था एवं विश्वास

का केंद्र मारकुंडी, मीना बाजार, गुरमा शीतला मंदिर,दुर्गा मंदिर, चूड़ीहर मंदिर सलखन मे भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचकर मां के श्रीचरणों में शीश नवाया और मन्नते मांगी। वहीं दूसरी तरफ जय मां चुड़िहर देवी सेवा समिति सलखन के तत्वावधान में 501 कन्याओं ने लगभग 9 किलोमीटर दूर सोन नदी चोपन से चूड़िहर देवी मंदिर सलखन के लिए कलश में जल भरकर कलश यात्रा निकालते देवी मंदिर का परिक्रमा कर जलाभिषेक किया। श्रद्धालु भक्त भगवाध्वज लहराते जयकारा लगाते नजर आए। देवी स्थानो पर भक्तिमय गीतो व पूजा पाठ तथा घंट घड़ियाल बजने से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा के दौरान जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो लोग कतारबद्ध होकर यात्रा पूरा किये। इस अवसर पर मुख्य रूप से चूड़ीहर मंदिर सलखन के रामलोचन, भोला जायसवाल , विकास पटेल , अरविंद सिंह गौड़ प्रधान प्रतिनिधि , शिवकुमार पांडेय, संतोष जायसवाल , सुनील कुमार, अरविंद कुमार समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal