अखंड रामायण व भंडारे के साथ मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव
जगदीश तिवारी
डाला(सोनभद्र) बाजार स्थित हनुमान भैरो मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव मनाए जाने को लेकर बुधवार की शाम पवन शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से अखंड रामायण पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम,हवन व भंडारा कराए जाने पर सहमति जताई गई। हनुमान सेवा समिति द्वारा विगत तेरह वर्षों से प्रत्येक मंगलवार की शाम संगीतमय सुंदरकांड पाठ , हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक ,आरती व बुंदी के प्रसाद का वितरण उक्त हनुमान मंदिर पर होता चला आ रहा है। इसी तरह प्रत्येक वर्ष हनुमान

जन्मोत्सव पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाकर हनुमान जी महाराज को फलों से ढककर हवन-पूजन व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी ने कहा कि आस्था व श्रद्धा के साथ संकटमोचन हनुमान की आराधना करने नगरवासियों के अलावा आस-पास व दूरदराज के भक्त भी मंदिर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। हनुमान जी की ऐसी कृपा होती है कि निर्विघ्न रूप से भव्यतापूर्ण कार्यक्रम सफल हो जाता है। हनुमान जन्मोत्सव पर 11 अप्रैल को संगीतमय अखंड रामचरितमानस का पाठ सुबह प्रारंभ होगा 12 अप्रैल को हवन पूजन व भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कृपाशंकर चौबे, राजवंश चौबे, जीतू यादव ,गुड्डू पटेल,संजय मित्तल, दिनेश जैन, मुकेश जैन, सुधीर सिंह, सुरेश सिंह, राकेश जायसवाल, नीरज पाठक, प्रदीप शुक्ला, डब्बू सिंह, राजू शुक्ला, सुदर्शन मिश्रा, मनोज तिवारी, सरद पांडेय, मनीष पाठक आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal