सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने चोरों को पकड़कर पुलिस के किया हवाले
संतोष कुमार नागर
शाहगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना एवं घोरावल थाना क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों में आए दिन हो रही चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इस संदर्भ में बताया जाता है कि एक ओर जहां क्षेत्र में मोटर साइकिल, किसानों के सबमरसेबुल, दिन दहाड़े मंदिर से घंटा, गहना व घरेलू उपयोगी सामानों की आये दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। ऐसे में नागरिकों में भय व्याप्त है।इस संदर्भ में शाहगंज जिला पंचायत पूर्व सदस्य ईश्वरी प्रताप सिंह, ओड़हथा ग्राम पंचायत के प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी,अतरवां के रमेश सिंह पटेल, राधेश्याम आदि लोगों ने कहा कि क्षेत्र में चोरी एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री से आम नागरिकों में भय व्याप्त है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात नौडीहा गांव से दो बोरी अनाज चोरी करके खडेहरा गांव में भूसे में छिपाकर रखा था और फिर चोरी का अनाज मोटरसाइकिल से बेचने की नियत से जा रहा था तो उक्त बोरी को ग्रामीण पहचान गया ग्रामीणों ने पिछा कर लिया चोर को पटकागाव के पास पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि सिलहटा गांव निवासी हैं।