संजय सिंह
चुर्क सोनभद्र। बुधवार की दोपहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर नगरपंचायत ने 113 लोगो को अतिक्रमण हटाने को लेकर चिपकाया नोटिस तीन दिनों के अन्दर अतिक्रमण हटाने को दिया समय नगर पंचायत चुर्क के स्थानीय बाजार में अतिक्रमण को लेकर नगर पंचायत ने कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर पंचायत प्रशासन ने 113 लोगो को अवैध कब्जा हटाने का नोटिस

दुकानों पर चस्पा किया और तीन दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर अवैध कब्जा हटाते हुए विधिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है। इसको लेकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है चुर्क नगर पंचायत के चुर्क बाजार के मुख्य मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन

द्वारा सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया गया है अतिक्रमण हटा लेने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा स्थानीय बाजार में लाउडस्पीकर
के माध्यम से भी सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है बाजार में व्यवसायियों व दुकानदारों द्वारा सड़क तक अतिक्रमण
किया गया है। इसके चलते आए दिन जाम की समस्या से आम लोगों से लेकर प्रशासन तक को जूझना पड़ता है। सड़क के किनारे बने नाली एवं पक्की सड़क पर ठेला, गुमटी, चौकी,बांस बल्ली आदि रखकर अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐसे में अगर कोई घटना दुर्घटना होती है। तो प्रशासन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में नगर पंचायत चुर्क अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सड़क को अतिक्रमण-मुक्त कराने को लेकर पैमाइश कराकर सड़क की भूमि को रेखांकित कर दिया गया। इसके बाद बाज़ार में लाउडस्पीकर के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर सड़क अतिक्रमण-मुक्त करने की चेतावनी देते हुए कहा गया कि अतिक्रमणकारियों द्वारा अगर सड़क अतिक्रमण-मुक्त नहीं किया जाता है। प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाते हुए अतिक्रमण हटाया जाएगा और इस पर आने वाले खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूल किये जाएंगे।