निविदा प्रकाशन एवं टेंडर प्रक्रिया मे झोल झाल

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। प्रदेश सरकार गाँव में हो रहे विकास कार्यों की पारदर्शिता को लेकर दृढ संकल्पित हैं और इसके लिए निविदा प्रकाशन एवं टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं लेकिन दुद्धी ब्लॉक के सचिव नियमों को ताख पर रखकर अल्पकालीन निविदा प्रकाशन सिर्फ अपने चहेते अखबारों में

छपवाने का खेल शुरू कर दिया हैं, जिसको लेकर वित्तीय वर्ष शुरू होते ही सवाल उठने लगे हैं। आरोप हैं कि संबंधित सचिव चहेते अख़बार में निविदा छपवाने के बाद सेटिंग के तहत गांव मे सप्लाई देने हेतु सप्लायर रखने के जुगाड़ में जुट गए हैं ताकि सरकारी धन का जमकर बंदरबाँट किया जा सकें। उधर ग्रामीणों का कहना हैं, कि टेंडर प्रक्रिया को लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय पर न तो कोई नोटिस चस्पा हैं और न ही ग्राम पंचायत कार्यालय से फॉर्म ही बिक्री की जा रही हैं। इससे समझ सकते हैं कि ग्राम पंचायत कितनी पारदर्शिता के साथ टेंडर प्रक्रिया सम्पन्न करा रही हैं।

Translate »