जगदीश तिवारी
डाला। वैष्णो मंदिर में चैत नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को भी कल्याणकारी मां दुर्गा स्वरूप चंद्रघंटा देवी के दर्शन-पूजन की धूम मची रही। मंदिर में सुबह से ही दर्शन-पूजन का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। सुरक्षा व्यवस्था में डाला चौकी प्रभारी आशीष पटेल मय फोर्स मौजूद रहे । भक्तों द्वारा देवी का जयकारा लगाने से आस-पास का वातावरण देवी मय बना रहा।डाला वैष्णो मंदिर मे मंगला आरती के बाद माता रानी के कपाट

खोल दिया गया, माता की पिड़ी दर्शन के लिए सुबह से ही लोगों का ताता लगा रहा। वैष्णो मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित श्री कांत तिवारी ने बताया कि पावन नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की उपासना की जाती है। मैया का स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है मां चंद्रघंटा का रूप बहुत सौम्य है मां के मस्तक में घंटे के आकार का अर्द्धचंद्र है, इसलिए मां को चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। मां के दिव्य स्वरूप का ध्यान करने से हर तरफ सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो जाता है। मां को लाल रंग के फूल अर्पित करें मखाने की खीर का भोग लगाना शुभ माना जाता है।