शराब की दुकान खोलने पर नागरिकों में नाराजगी


किया विरोध फिर भी प्रशासन ने खोलवा दिया शराब की दुकान

संतोष नागर

शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय बाजार में स्थित ग्राम पंचायत ओड़हथा में मराची मार्ग पर शराब की नई दुकान खोले जाने पर आस पास के रहवासी नागरिकों ने इसका विरोध किया है। बताया जाता है कि पहले यह दुकान जेबीएस इंटर कालेज के सामने संचालित थी।अब नए सत्र से नया शासनादेश के अनुसार मुख्य मार्ग और स्कूल -कालेज से दो सौ मीटर दूर खोलने का

प्राविधान है। ग्रामीण जनों का कहना है कि रहवासी इलाके एवं प्राथमिक विद्यालय के पास शराब की दुकान खुलने से वातावरण में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। यही नहीं , बच्चों , युवाओं और महिलाओं को काफी परेशान होना पड़ सकता है।ऐसी स्थिति में विरोध करने वालों की बातों को नजर अंदाज करते हुए आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त नेतृत्व में शराब की नई दुकान खोलवा दिया गया है। ऐसी परिस्थिति में नागरिकों में असंतोष व्याप्त है।

Translate »