जगदीश तिवारी
डाला-सोनभद्र। चैत्र नवरात्रि के प्रतिपदा को बैष्णो मंदिर शक्ति पीठ धाम पर हवन पूजन कर माँ शैल पुत्री पूंजी गई। वासंतिक नवरात्र के प्रथम दिन रविवार की सुबह साढे पॉच बजे से ही मंदिर में मॉ की श्रृंगार के पश्चात पट को खोलकर भव्य आरती की गयी, बैष्णो शक्ति पीठ धाम के पूजारी श्री कांत तिवारी ने बताया की प्रथम दिन मॉ शैल पुत्री का पूजन हवन कर गाय का शुद्ध घी अर्पित करने से शरीर के रोगों की मुक्ति मिलती पर मॉ

के दरबार सच्चे मन से पूजन हवन करने वाले को मॉ कभी निरास नही करती उनकी मनोकामना पूर्ण करती हैं|दुर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने मंदिर के महत्व को बताया। मंदिर समिती के सचिव राहुल गोयल ने बताया कि सुरक्षा के लिये प्राइवेट सुरक्षा कर्मी लगाए गयें हैं। मेन गेट पर मेटल डिडेक्टर द्वारा तलाशी ली जा रही है। डाला चौकी प्रभारी आशीष कुमार पटेल द्वारा पुलिस सुरक्षा को देखते हुए मंदिर परिक्षेत्र में पांच महिला पुलिस व दस पुलिस कर्मी, दो यातायात सिपाही और एक प्लाटून पीएसी बल तैनाती करके निगरानी करने में जूटी है।
अध्यक्ष की लापरवाही से डेढ़ घंटे बाद जली ज्योति

डाला। मां वैष्णो शक्ति पीठ धाम में मन की मुरादें पाने के लिए मंदिर कमेटी ने डेढ़ दसक पूर्व से ही नव दीवसीय अखंड ज्योति जलाने की व्यवस्था की गई है, जो केवल नवरात्रि में जलाई जाती है, नौ दिन की ज्योति के लिए एक निर्धारित शुल्क लिया जाता है। भोर की आरती के पश्चात मंदिर कमेटी द्वारा अखंड ज्योति चयनित अध्यक्ष द्वारा जलाने की व्यवस्था है, उसके बाद ही किसी अन्य लोगों का अखंड ज्योति जलाई जाती है। लेकिन पहली बार प्रातः कालीन आरती के डेढ़ घंटे बाद भी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नही पहुच सके,जिसके कारण अखंड ज्योति नही जल सकी। आनन फानन मे डेढ़ घंटे बाद मंदिर के एक सदस्य रघुबीर गर्ग को बुलाकर अखंड ज्योति जलाई गई। अखंड ज्योति जलाने के लिए चयनित दर्शनार्थी भटकते रहे और मंदिर प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था को कोसते नजर आए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal