प्रधानमंत्री की सुनी ‘मन की बात’

किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विनय कुमार ने की अगुवाई

नवीन चंद्र

कोन-सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को रामगढ़ बूथ पर किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विनय कुमार की अगुवाई में सुना गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

इस मौके पर पूर्व प्रधान रामअवतार कनौजिया, विमलेश कुमार, विकास कुमार, जीतू समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न सामाजिक विषयों पर विचार साझा किए और किसानों, युवाओं और देश के विकास में योगदान देने वाले नागरिकों का उल्लेख किया। मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विनय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की बातें देशवासियों को प्रेरित करती हैं और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती हैं। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और अपील की कि अधिक से अधिक लोग ‘मन की बात’ सुनकर प्रधानमंत्री की सोच को आत्मसात करें। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने देश की उन्नति और समृद्धि के लिए संकल्प लिया।

Translate »