रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन दिया भाई चारे का संदेश

संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। चुर्क घुर्मा नगर पंचायत वार्ड नंबर 9 के सदस्य असफाक कुरैशी की ओर से आज शुक्रवार को अपने आवास पर सामूहिक रोजा इफ्तार का आयोजन संपन्न कराया गया मान्यता है कि मुकद्दस माह -ए-रमजान में तीन अशरे होते हैं। पहला अशरा रहमत, दूसरा अशरा मगफिरत यानि गुनाहों की माफी का होता है और तीसरा अशरा जहन्नुम की आग से खुद को बचाने के लिए होता है। इस तरह के आयोजन आपसी भाईचारा का पैगाम भी देते हैं।भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र यहां सभी

धर्मों का सम्मान रोजा इफ्तार कर नमाज भी अदा की भारत एक ऐसा देश है, जहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं, और सभी अपने-अपने धर्म का अनुपालन कर एक-दूसरे की भावनाओं को एकाग्रचित आपसी भाईचारा को बढ़ावा देते हुए गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल भी छोड़ते हैं। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रोजेदारों ने निर्धारित समय पर रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष/नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा अध्यक्ष प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव, संजय सिंह, शिव कुमार सिंह ,हौसला प्रसाद पांडे, निर्मल कुमार, एजाज खान, हाजी मंसूर खान, इस्तियाक कुरैशी, कामरान कुरैशी, गुलाम नबी, एकालक खान, अफसर खान के साथ तमाम लोग रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए।

Translate »