ब्लॉक संसाधन केंद्र, कोन में हुआ आयोजन
कोन-सोनभद्र। विकास खंड कोन में शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) पर सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान एवं विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) लोकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों के वर्षों के योगदान को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई।
सत्र 2024-25 में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों में

सलिमुल्लाह खान (कम्पोजिट विद्यालय, बरवाखाड़),
रामअवध सिंह (कम्पोजिट विद्यालय, करइल),

जब्बार अंसारी (प्राथमिक विद्यालय, बगेसोती) को सम्मानित किया गया।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट किए गए। शिक्षकों ने इसे अनमोल स्मृति बताते हुए सहर्ष स्वीकार किया। कार्यक्रम में शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बिताए गए दशकों की यादें ताजा कीं। उनके अनुभवों को सुनकर उपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं बीआरसी स्टाफ भावुक हो गए। शिक्षकों ने छात्रों के साथ बिताए गए पलों को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताया। खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्र ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ, सुखद और सक्रिय जीवन की कामना की। समारोह में सभी ने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह विदाई समारोह उपस्थित सभी लोगों के लिए एक भावुक और अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal