जगदीश तिवारी/गुड्डू तिवारी
डाला-सोनभद्र। नगर पंचायत अध्यक्ष के दिए गए प्रस्ताव को ध्यान में रखकर अल्ट्राटेक सीमेंट वर्क्स द्वारा डाला -ओबरा संपर्क मार्ग पर लगाई गई 26 स्ट्रीट लाइटों की रोशनी से सड़क जगमगा उठा। अल्ट्राटेक सीमेंट इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन व मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में सीएसआर मद से जनहित में ओबरा जाने वाले मार्ग पर लाल बत्ती चौक से हाईडिल सब स्टेशन तक लगाई गई छः

स्ट्रीट लाइटों को बुधवार की शाम जलाकर आस-पास क्षेत्र को विद्युत की रोशनी से जगमग कर दिया गया। इसके पूर्व बीते माह में ओबरा मार्ग पर लालबत्ती से सेक्टर बी तक 20 स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी। सीएसआर प्रमुख रमेश पांडेय ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष फुलवंती कुमारी द्वारा उक्त मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने को लेकर अल्ट्राटेक प्रबंधन को पत्रक सौंपा गया था जिसके बाद प्रबंधन द्वारा अभी तक कुल 26स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है स्ट्रीट लाइट लग जाने से रात्रि में आवागमन करने वाले राहगीरों को सुविधा प्राप्त होगी। जनहित में अल्ट्राटेक द्वारा किए गए इस कार्य के प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया है।