शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

संजय सिंह

चुर्क-सोनभद्र। चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिल्थरी गांव की रहने वाली युवती ने शादी का झांसा देकर चार वर्ष से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि अब वह शादी से इनकार कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि करीब 4साल पूर्व सिल्थरी गांव निवासी अजय मौर्या से फोन पर संपर्क हो गया था।फोन पर बातचीत होने के बाद मिलने का सिलसिला चलने लगा। युवक-युवती को शादी करने का झांसा देकर शहर घुमाता रहा तथा उसी दौरान युवक युवती से शारीरिक संबंध भी बना लिया तथा पेट में जब बच्चा रुक जाता था तब तब दवा खिलाकर नुकसान करवा देता था अब वह शादी की बात करने पर छोड़ दिया और अजय के घर के लोग पीड़ित युवती को मारने की धमकी दे रहे हैं इसके
बाद युवती थाने पहुंचकर शिकायत की है। आज युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामले की कार्रवाई की जा रही है।

Translate »