गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, लाखों का नुकसान

ग्रामीणों के अथक प्रयास से बुझी आग, देर में पहुंची दमकल

ज्ञानदास कन्नौजिया

    शाहगंज (सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत ढुटेर के नवाटोला बस्ती में बृहस्पतिवार की दोपहर गेहूं की खड़ी फसल में आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया नहीं तो भारी तबाही मच जाती। अगलगी का कारण शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ढुटेर गांव के नवाटोला बस्ती निवासी किसान अशोक कुमार चौहान के खेत में से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजरी है। बृहस्पतिवार को दिन में करीब

    एक बजे बिजली का तार अचानक टूटकर गिर पड़ा। इस दौरान करेंट प्रवाहित होने से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग पकड़ लिया। तेज हवा के कारण आग भयावह रूप अख्तियार कर लिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफल रहे। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, किंतु वह आग बुझन के बाद मौके पर पहुंची। इससे ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। पीड़ित किसान अशोक कुमार चौहान के मुताबिक इस अगलगी में पांच बीघा के आसपास गेहूं की फसल जली है। इसमें अगल-बगल के किसान जय सिंह, चंद्रभान व दीप नारायण की भी गेहूं की फसल आग की जद में आ गई है। अशोक ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है।

    जर्जर हैं विद्युत तार

    क्षेत्र में बिजली के तार काफी जर्जर हो चुके हैं। जिससे हर गर्मी में अक्सर घटनाएं होती रहती है। गर्मी के दिनों में लगभग हर वर्ष तार टूटने से खेत में खड़ी गेहूं आदि की फसले जलकर राख हो जाती है। लेकिन विभाग न जाने क्यों जर्जर तार को नहीं बदल रहा है। लोगों ने तार को तत्काल बदले जाने की मांग की है।

    उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली विभाग सिर्फ बिजली बिल बकाएदारों से वसूली करने में व्यस्त हैं और शाहगंज सबस्टेशन के जर्जर उपकरण भगवान भरोसे चल रहे हैं। कुछ उपभोक्ताओं ने कहा कि अब अगलगी हो जाने से विभागीय आदेश बाजार को छोड़कर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सभी फिडरो की दिन भर बिजली कटौती बंद होने के आसार और तेज हो जाएंगे जिससे गेहूं में अगलगी को रोका जा सके। दिन भर बिजली कटौती बंद हो जाने से उपभोक्ताओं का व्यवसाय पर प्रतिकूल असर व गर्मी की फसल, सब्जियां सूखने के कगार पर पहुंच जाएगी व उपभोक्ताओं को भी गर्मियों में दिन भर परेशानी बनी रहेगी।

    Translate »