विशाल इंग्लिश एकेडमी के छात्र ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम

नवीन चंद

कोन (सोनभद्र): कोन स्थित विशाल इंग्लिश एकेडमी के होनहार छात्र ईशान चन्द्र पुत्र नवीन चंद्र ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सर्वोच्च अंक प्राप्त किए। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने ईशान की इस अभूतपूर्व सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय परिवार की

ओर से ईशान को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ईशान के दादा नयन नाथ गुप्ता और दादी कुशुम देवी ने उनकी सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसका पूरा श्रेय विद्यालय के समर्पित शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन और ईशान की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि उसने यह शानदार सफलता अर्जित की है। विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों ने ईशान की उपलब्धि को अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बताया। उनकी इस कामयाबी पर विद्यालय में खुशी का माहौल है और शिक्षकों, अभिभावकों व सहपाठियों ने उन्हें बधाइयां दीं। इस मौके पर शिक्षक हृदय निवास पांडे, कमलेश कुमार, राजनरायन पटेल, अंकुर मिश्रा, रामानन्द मिश्रा व प्रबंधक लक्ष्मी कुमार जायसवाल मौजूद रहे।

Translate »