खैराही में अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार व्यक्ति की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

रवि कुमार सिंह

दुद्धी – सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के खैराही गांव में अज्ञात वाहन के धक्के से साइकिल सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जा रहा है कि बनवासी सेवा आश्रम के कार्यकर्ता लालजी कनौजिया

बुधवार की रात आश्रम से अपने घर खैराही गांव साइकिल से लौट रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। वही सूचना पर पहुँची पुलिस ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी रही। बुधवार की रात्रि एससी एसटी आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम समाप्त कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Translate »