शारदा संगोष्ठी व वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम संपन्न

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। विकासखंड दूध्दि के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडिसेमर में स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय पर शारदा संगोष्ठी व वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया।
विद्यालय के प्रांगण में आज शारदा संगोष्ठी व वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि सरजू प्रसाद यादव व वरिष्ठ नागरिक शिव शंकर प्रसाद कुशवाहा ने मां सरस्वती पर धूप दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रधान प्रतिनिधि सरजू प्रसाद यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा ग्रामीण व सुदूर इलाके में बसने वाले ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को तरह-तरह

की शिक्षा से संबंधित सुविधा किताब, स्कूली ड्रेस, जूता, स्कूली बैग, मध्यान्ह भोजन के अलावा छात्रवृत्ति प्रदान किया जा रहा है शारदा संगोष्ठी के मध्येनजर ग्रामीण अंचल में 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे जो विद्यालय किहीं कारणों से नहीं जा पा रहे हैं उन्हें अभिभावक व विद्यालय के शिक्षकों के आपसी तालमेल बनाकर विद्यालय में पहुंचने का काम करेंगे तभी बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद पासवान ने कहा कि सरकार के द्वारा छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का ही फल है कि आज विद्यालय में हमारे गांव के बच्चे पढ़ने आने लगे हैं तथा विद्यालय के गुरुजनों के द्वारा बच्चों का समुचित देखभाल के साथ-साथ शिक्षण कार्य पूरे तन मन से कर रहे हैं जिसके कारण आज विद्यालय के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। विद्यालय के छात्र व छात्रा जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है कक्षा एक में जीनत प्रवीण, माही, नेहा कुमारी, आंचल कुमारी, पूजा कुमारी, विमलेश कुमार, कक्षा 2 माही, पूनम, कौशल, रितेश यादव, प्रीतम, सत्यम, सुनीता कुमारी, समी बानो, कक्षा 3 प्रियंजलि, दीपिका, रानी, प्रियंका, पीयूष कुमार, कृष्ण कुमार, नितेश पाल, सुभाष पाल, सत्यम, उज्जवल, रोशन, विद्यावती कुमारी, आंचल कुमारी, अदिति कुमारी, संजना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, किंशु कुमार, अभिषेक कुमार, नागेंद्र कुमार, मुरली प्रसाद, सानिया कुमारी, निशु ,सुशील पाल, प्रियांशु, अरशद, अरुण कुमार, जयप्रकाश, दुर्गा कुमारी, सपना कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एआरपी अखिलेश कुमार कुशवाहा, सुधीर पासवान, सीता देवी, राजकमल यादव, मनोज, संतोष, अनीता पाल, प्रवीण कुमार सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य राहुल रंजन के अलावा कार्यक्रम का संचालन रामकुमार यादव ने किया।

Translate »