पुलिस ने कबाड़ से भरी ट्रक को सीज कर वैधानिक कार्यवाही में जुटी

पिपरी-सोनभद्र। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के निर्देशन में पिपरी पुलिस ने कबाड़ से लदी ट्रक को कागजात के अभाव में सीज कर वैधानिक कार्यवाही कर जांच में जुटी ।बताते चले कि सिगरौली जनपद मध्यप्रदेश की ओर से UP 66 AT 3444 कबाड़ से भरी ट्रक वाराणसी की ओर जा रही थी कि संदिग्ध

परिस्थित देख पिपरी पुलिस वाहन चालक से कबाड़ सम्बंधित कागजात मांगे गये तो मौके पर कोई कागजात नही मिला।पुलिस माल सहित ट्रक को सीज कर जांच में जुटी पुलिस।सीओ पिपरी अमित कुमार ने बताया संदिग्ध देख कबाड़ से लदी ट्रक के ड्राइवर से कागजात मांगा गया तो मौके पर कोई भी कागजात नही मिला जिसे सीजकर सम्बंधित विभाग को सूचना देकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।जांच की जा रही है ।

Translate »