सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। जनपद के विकासखंड घोरावल में नियुक्त इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय की दुरावल खुर्द के राज्य पुरष्कृत प्रधानाध्यापक राजकुमार सिंह उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद डी0डी0यू0 नगर, चंदौली में आयोजित 15वें वार्षिक सम्मान के

भव्य कार्यक्रम / समारोह में काशी हिंदी विद्यापीठ वाराणसी द्वारा प्रेषित विद्या वाचस्पति (डॉक्टरेट) की विशेष मानद उपाधि व उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान, 2025 उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा व जयपुरिया स्कूल, वाराणसी के चेयरमैन दीपक बजाज

द्वारा नवाजा गया। श्री सिंह को यह विद्या वाचस्पति मानद उपाधि व पूर्वांचल रत्न अलंकरण सम्मान उनके शिक्षा जगत में शिक्षण तकनीकी में अभिनव प्रयोग व नवाचार, हिंदी भाषा क्षेत्र

में साहित्य लेखन एवं उनके शैक्षणिक शोध-कार्य में विशेष योगदान की दृष्टिगत प्रदान किया गया। श्री सिंह इससे पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, साहित्य, पर्यावरण व समाज सेवा के क्षेत्र में अनेकों सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal