दुद्धी एवं हिंडाल्को टीम के बीच हुआ रोमांचक फुटबॉल मैच

1-0 गोल से हिंडालको ने दुद्धी को हराया

हिंडालको टीम कप्तान के शानदार प्रदर्शन से मिली जीत

रवि कुमार सिंह

दुद्धी-सोनभद्र। रामलीला खेल मैदान पर फुटबॉल का रोमांचक मैच दुद्धी व हिंडालको के बीच खेला गया। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अकादमी के शिव शंकर गुप्ता एवं आनंद प्रकाश आनंद शाखा प्रबंधक के द्वारा एक दिवसीय बालिका फुटबॉल मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि कुसुम गुप्ता व इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष राखी जायसवाल उपस्थित रहे. तथा अन्य अतिथियों के रूप में

आए मनोरमा जायसवाल, कुमारी इच्छीता व विशिष्ट अतिथि रामेश्वर प्रसाद राय , विंध्यवासिनी प्रसाद,जितेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य लोगों का मैच को सफल बनाने में सहयोग रहा। हिंडाल्को टीम की कप्तान आकांक्षा कुमारी, दुद्धी फुटबॉल टीम की

कप्तान तारा कुमारी प्रथम हाफ में दोनों टीम बराबर पर रही जबकि अंतिम हाफ में हिंडालको के कप्तान आकांक्षा कुमारी ने एक गोल अंतिम छड़ो में अपनी टीम के लिए 1-0 से बढ़त हासिल कर विजय हासिल की । विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा प्रदत्त उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में

हिंडालको से पहुंचे सत्यम राय कोच, राहुल, अमन जबकि दुद्धी रेफरी कमलेश विश्वकर्मा कोच मुजीब खान संदीप कुमार,वरिष्ठ खिलाडी सुधीर, उपेंद्र प्रजापति, आयुष सोनी सैकड़ो खिलाड़ी मौजूद रहे। फुटबॉल टूर्नामेंट का संचालन शिव शंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया।

Translate »