धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाये रखने में जल संरक्षण जरूरी-आर पी सिंह

विश्व जल दिवस पर हिंडालको रेनुसागर ने जल संरक्षण जगरूकता रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

अनपरा सोनभद्र।विश्व जल दिवस पर हिण्डालको रेनुसागर के तत्वावधान में परियोजना के मुख्य द्वार से आदित्य विडला इण्टरमीडिएट एवं रेनुपावर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों शिक्षकों एवं हिन्डाल्को रेनुसागर के वरिष्ठ अधिकारियों ने जल संरक्षण 2025 जागरूकता रैली निकल कर लोगों को जागरूक किया गया। जल संरक्षण माह 2025 हिंडाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।विश्व जल दिवस पर हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह लोगों को

जागरूक करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि पानी हमारे जीवन का सबसे बुनियादी और महत्वपूर्ण घटक है।हमे धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाये रखने के लिये जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी होता है। क्योंकि बिना जल के जीवन सभव नहीं है।विश्व जल दिवस 2025 पर जल संरक्षण जागरूकता रैली परियोजना के मुख्य द्वार से प्रारम्भ हुई।जल संरक्षण जागरूकता रैली में आदित्य विडला इण्टरमीडिएट एवं रेनुपावर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों शिक्षकों एवं हिन्डाल्को रेनुसागर के वरिष्ठ अधिकारियों ने “जल संरक्षण जीवन रक्षण, “
“जल ही जीवन है ,” एवं “पानी बचाओ जीवन बचाओ”के नारों के उद्घोष लगाते हुये रेनुसागर के आवासीय परिसर बी टाइप ,सी टाइप ,डी टाइप ,सीनीयर,जूनियर,ईआर ,ई टाइप ,एफ ,आई आर, एन टाइप से होते हुये रेनुपावर चिकित्सालय से होते हुये रेनुसागर गेस्ट हाउस आकर जलपान के बाद रैली समाप्त हुई साथ मे जल संरक्षण रथ 2025 लोगों को जागरूक करते हुए चल रहा था।इस अवसर पर एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह,मनीष जैन,जगदीश पात्रा,नवींद्र पाठक,कर्नल जयदीप मिश्रा,अरविंद सिंह,सौम्या मिश्रा, कमलेश मौर्या, आदित्य बिड़ला इंटरमीडिएट कालेज के प्रिसिपल बृजेश कुमार सिंह,सतनाम सिंह,के आर संतोष ,संजीव श्रीवास्तव सहित भारी संख्या लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश मौर्या का सराहनीय सहयोग रहा है।

Translate »