पू0मा0वि0 ढुटेर का धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल बच्चों को किया गया पुरस्कृत

ज्ञानदास कन्नौजिया

शाहगंज (सोनभद्र)। घोरावल ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय ढुटेर का शारदा संगोष्ठी तथा वार्षिकोत्सव बृहस्पतिवार को धूमधाम के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती पूजन एवं हवन से हुआ। छात्राओं ने गीत के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया। मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। तत्पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने, नियमित

उपस्थिति और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन हेतु मेडल एवं पाठ्य सामग्री प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा अच्छे शिक्षण कार्य के लिए शिक्षकों को भी अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सहायक अध्यापक राजकुमार ने कहा कि नियमित उपस्थिति ही शिक्षा में गुणवत्ता का मानदंड है। अंत में प्रधानाध्यापक यतिनंदन लाल ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक राम विलास, श्रीप्रकाश सिंह, रिजवान अहमद विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानदास कनौजिया, विनोद कुमार मौर्य, महेश सिंह, लक्ष्मण लाल श्रीवास्तव, सूरज सिंह, अरविंद कुमार पांडेय ,सुरेश सिंह, संदीप आदि अभिभावक गण मौजूद रहे।

Translate »