ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुडिसेमर ग्राम पंचायत में आज पूर्वाह्न घनी आबादी के बीच सरसों के खेत में सुग्रीव कुशवाहा उम्र लगभग 52 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामकेश कुशवाहा सट्टे राज झारखंड बॉर्डर पर बिलासपुर गांव निवासी का पेट व हाथ जला हुआ संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में शव मिला। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकार दुध्दी प्रदीप सिंह चंदेल

व थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने शव का परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर अंत परीक्षण हेतु दूध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। थाना से महज 1 किलोमीटर दूर मुडिसेमर ग्राम पंचायत के बियार बस्ती में आज पूर्वाह्न लगभग 11:00 श्री बियार के घर के ठीक सामने सरसों के खेत में गन्ना का जूस बेचने वाले सुग्रीव कुशवाहा का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा देख मौके पर ग्रामीण का भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने शव का बारीकी निरीक्षण करने के पश्चात पेट व हाथ जलकर सिकुड़ने की स्थिति को संदिग्ध मानते हुए क्षेत्राधिकार दूध्दि प्रदीप सिंह चंदेल को बताया वहीं मौके पर पहुंचे प्रदीप सिंह चंदेल ने शव का परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा करने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दूध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि मामला संदिग्ध है पोस्टमार्टम रिपोर्ट व बारीकी से मौत के कारण का पता लगाकर विधि सम्मत कार्रवाई अवश्य की जाएगी।