मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। गुरमा पुलिस चौकी के अंतर्गत मारकुण्डी के मीना बाजार में मंगलवार सुबह साढ़े छः बजे के लगभग दो व्यवसायियों के बीच गंदा पानी बहाने को लेकर जमकर लाठी डण्डे चले जिसमें एक व्यवसायी गम्भीर चोट लगने से घायल हो गया। प्राप्त समाचार के अनुसार मारकुण्डी मीना बाजार मुख्य

सड़क स्थित एक चाय, समोसा, मिष्ठान के दुकानदार ने गड्ढे में एकत्रित गंदा पानी सड़क किनारे बहा दिया था जो कि बहते हुए एक पान व्यसायी गुड्डू पनिका पुत्र शिवसरन पनिका के दुकान के सामने चला गया था। जिससे दोनो पक्षों में कहा सुनी होने लगी। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि एक पक्ष लाठी और दूसरा पक्ष कुल्हाड़ी लेकर आपस में भीड़ गये। दोनों पक्षों में चले लाठी डण्डे से एक पक्ष गुड्डू पनिका गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति गुड्डू पनिका ने लिखित प्रार्थना पत्र गुरमा पुलिस चौकी को देकर उचित कार्यवाही की मांग किया व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाया है।