5 किलो 535 ग्राम अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को दुद्धी पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुद्धी-सोनभद्र(रवि कुमार सिंह)। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण मे मादक पदार्थ नाजायज गांजा की तस्करी के सम्बन्ध मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी अभियुक्त आरीफ आलम पुत्र साकिर निवासी वार्ड 11,दुद्धी को कस्बे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आरीफ आलम उपरोक्त के कब्जे से कुल 04 किलो ग्राम अवैध गाँजा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में विधिक कार्यवाही की गयी। वही दूसरे अभियुक्त मोहम्मद जाहिद पुत्र मु0 कलाम निवासी चाचा कालोनी रेनुकूट थाना पिररी जिला सोनभद्र (उ0प्र0) मूल निवासी बालू मण्डी के पास महेन्द्रू थाना परिबहोर जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 36 वर्ष को दुद्धी पावर सब स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मोहम्मद जाहिद उपरोक्त के कब्जे से कुल 1 किलो 535 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि मैं बिहार से लाकर इसकी पुड़िया बनाकर महंगे दाम पर बेचकर उससे मिले पैसे से अपना खर्च चलाता हूं, तथा नशा करता हूं इससे पूर्व भी जेल जा चुका हूं । इसी से अपना खर्चा चलता है । इस प्रकार अभियुक्त अपनी गलती के लिए बार – बार माँफी मांग रहा था। साहब मुझसे गलती हो गई है।गिरफ्तार करने वाली टीम मेंगिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 श्यामजी सिंह यादव, उ0नि0 संजय सिहं, हेड कांस्टेबल शिवकुमार यादव, उमेश सिंह यादव,अशोक कुमार ,अमरजीत कुमार, नरेन्द्र प्रताप बिन्द थाना दुद्धी शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal