दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में आए दिन हो रहे भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया से जुड़े लोगों पर असामाजिक व अपराधिक तत्वों द्वारा हमले से एक ओर जहां वर्तमान सरकार की छवि धूमिल हो रही है वहीं इस घटना से मीडिया में असंतोष व्याप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश में स्थित जिला सीतापुर में प्रतिष्ठित एक अखबार के संवाददाता राघवेन्द्र वाजपेई की गत दिनों

असामाजिक तत्वों द्वारा उनके वाइक में टक्कर मारकर उनके शरीर को गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी गई। ऐसे में शासन -प्रशासन द्वारा अब तक अपेक्षित त्वरित कठोर कार्रवाई परिलक्षित नहीं हुई और मृतक आश्रितों को सांत्वना प्रदान किए जाने हेतु भी किसी भी प्रकार का कदम उठाया जाना दृष्टिगत नहीं हुआ। ऐसी स्थिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान एवं मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में एक साथ सोमवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर त्वरित कार्रवाई करने की मांग किया है। इसी कड़ी में सोमवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर जनपद इकाई सोनभद्र के जिला अध्यक्ष डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में मीडिया से जुड़े विभिन्न संगठनों से संबद्ध दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से हत्यारे की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई, मृतक आश्रित को नौकरी और मुआवजा के अलावा जनपद स्तरीय पत्रकारों को आवासीय एवं पेंशन सुविधा, यात्रा और चिकित्सा संबंधी रियायती सुविधाएं, पत्रकारों के साथ उत्पीड़न पर त्वरित कार्रवाई और उनके जान -माल की सुरक्षा संरक्षा की गारंटी एवं पत्रकार भवन व सभागार निर्माण , टोल प्लाजा से होकर आने -जाने की निःशुल्क सुविधाएं प्रदान करने की मांग उठाई। इस मौके पर पत्रकारों में मुख्य रूप से संतोष कुमार नागर, ज्ञानदास कन्नौजिया, विनोद कुमार मिश्रा, बुद्धि नाथ सिंह यादव, सेराज अहमद, रामकेश यादव, अवभ मौर्या, अभिषेक कुमार, रविन्द्र कुमार, राकेश कुमार, बृजेश कुमार, अनिल कुमार, अमित दुबे, शिव पूजन विश्वकर्मा, उत्तम सिंह, जय नाथ मौर्या, बलवंत सिंह, विनोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।