अनपरा (सोनभद्र): भूमि कब्जा करने के लिए होली पर लगा डीजे मौका देखकर युवकों ने चहारदीवारी और गेट क़ो किया जमीदोज पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर सभासद सहित तीन नामजद और आधा दर्जन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज, मचा हड़कम पीड़ित उदय कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस क़ो दिए तहरीर मे आरोप लगाया है कि नगर पंचायत अनपरा के वार्ड नंबर 18 मे उनकी दो बीघा पुस्तैनी जमीन है

जिस पर कुछ लोगो की कब्जा करने की काफी दिनों से नज़र है l होली के दिन पहाड़ी स्थित उनकी जमीन के पास डीजे लगाकर युवकों की भीड़ एकत्रित की गई तत्पशाचत अपराह्न में सभासद सुमित सोनी, अक्षय चौबे, गोलू आदि ने दर्जनों युवकों के साथ मौके पर आकर चहारदीवारी को गिराते हुये लोहे के गेट को भी गिरा दिया। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो मनबढ़ युवकों ने पूरे परिवार के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अंजाम भुगतने का धमकी देते हुए चले गए l उदय श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने नगर पंचायत के आग्रह पर ओपन जीम के लिए अपनी जमीन भी दी है इसके बावजूद अनपरा नगर पंचायत के सभासद सुमित सोनी अपने साथियो के साथ मिलकर मेरी पूरी भूमि कब्जा करना चाहते है जिसके लिए उन्होंने युवकों का गैंग बनाकर होली के दिन जमीन कब्जा करने की नियत से होली के दिन उनकी दीवार व गेट क़ो जमीदोज किया है उन्होंने कहा कि इस घटना से उनका पूरा परिवार भयभीत है l रेणुसागर चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने पीड़ित कि शिकायत पर घटना स्थल का जायजा लेते हुए कार्रवाई के आश्वासन दिए थे l अनपरा कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि तीन नामजद सहित आधा दर्जन अज्ञात युवक़ो क़ो खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है l