दुद्धी-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के पकरी गांव में स्थित चौराहे पर शुक्रवार /शनिवार की मध्यरात्रि लगभग 1 बजे अज्ञात कारणों से दो दुकानों में आग लग गई। जब तक आग बुझाया जाता तब तक दुकान में रखा सामान जलकर राख हो चुका था।

जिससे दोनों दुकानदारों को आर्थिक क्षति हुई है। ग्राम प्रधान ज्वाला प्रसाद ने बताया कि पकरी गांव में स्थित चौराहे पर मनबोध चेरो का होटल व सब्जी दुकान है, वही ठीक बगल में सुराजबली गौड़ की भी दुकान है। बीती रात्रि दोनों दुकानों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे मनबोध चेरो के दुकान में रखा सभी समान भी जल गया तथा गुमटी के एक कोने की चादर जलकर राख हो गया। वही आग की चपेट में आने से सुराजबली गौड़ की दुकान में रखा समान जलकर राख हो गया। वही सूचना पर ग्राम प्रधान पकरी व लेखपाल पहुँचकर कर आगजनी से हुए नुकसान का आकलन किया और पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal