मालगाड़ी ट्रेन के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र । चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन नौका टोला के समीप बीती रात मालगाड़ी के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस व रेलवे पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार संतोष कुमार मौर्या 40 वर्ष पुत्र सनारसी मौर्या निवासी सलखन नौका टोला जो बीती रात 14 मार्च होली पर्व पर पति पत्नी की आपसी विवाद को लेकर संतोष मौर्या 11 बजे के लगभग चोपन से आ रही मालगाड़ी ट्रेन के चपेट में आ गया जिससे रेलवे लाईन पोल नम्बर 146/14 रन वे घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुची रेलवे पुलिस व चोपन पुलिस शव की शिनाख्त कराते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। उक्त सम्बंध में अगोरी स्टेशन के बड़े बाबू केशव प्रसाद से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि चोपन से अगोरी स्टेशन मालगाड़ी ट्रेन चालक ने सूचना दिया कि सलखन नौका टोला रेलवे लाईन पोल नम्बर 146/14 रन वे के समीप एक अज्ञात व्यक्ति कट गया।जिसकी सूचना पर सम्बधित रेलवे विभागीय अधिकारियों को अवगत करा कर अग्रीम कार्यवाही हेतु सूचना प्रेषित कर दिया गया है।

Translate »