ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के बुटवेढवा आदर्श नगर में स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को फाल्गुन एकादशी के अवसर पर श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ

मनाया गया। इसे लेकर शाम 6 बजे से महोत्सव की शुरूआत हुई। मंदिर में बाबा श्री श्याम का आलौकिक श्रृंगार से सज्जा दरबार मनमोहक लग रहा था। साथ ही बाबा की ज्योति जलाई

गई । वहीं शालू जायसवाल द्वारा श्याम बाबा के भजनों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान श्रद्धालुगण झूमने लगे। पुरा वातावरण श्याम के भक्ति में डुब गए भजन कीर्तन के बाद प्रसाद वितरण हुआ। इस दौरान शालू जायसवाल, नूतन जायसवाल, नीतू केशरी, ज्योति अग्रवाल सहित श्याम परिवार कि महिलाएं उपस्थित रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal