रंगभरी एकादशी पर राधा कृष्ण की निकली झांकी

सर्वेश श्रीवास्तव

सोनभद्र। चतरा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ कस्बे में रंगभरी एकादशी के मौके पर सोमवार को देर सायं राधा कृष्ण की आकर्षक झांकी निकाल कर कस्बा के युवाओं द्वारा पर्व मनाया गया। रामगढ़ पुरानी बाजार मां शीतला मंदिर शक्तिपीठ धाम के प्रांगण में राधा कृष्ण बने बच्चों के द्वारा पूजन अर्चन करने के

पश्चात प्रारंभ होते हुए गुरौटी रोड स्थित शिव मंदिर प्रांगण में होते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते युवाओं की टोली द्वारा एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते उड़ाते हुए राधा कृष्ण की बनी

‌आकर्षक झांकी रथ पर सवार होकर डीजे के साथ पूरे रामगढ़ कस्बे में निकाली गईं। जो पूरे कस्बे का भ्रमण करने के पश्चात पुनः मां शीतला मंदिर शक्तिपीठ धाम रामगढ़ पुरानी बाजार के प्रांगण में वापस समाप्त हुई। इस मौके पर सुधीर सोनी, राजेश केशरी, दुर्गेश केसरी रामगढ़ सेकंड क्षेत्र पंचायत सदस्य रविंदर गौड, इंद्रेश गुप्ता राजेश गुप्ता विवेक केसरी आकाश केसरी सुग्रीव यादव अमरेश गौड़ विमलेश गौड़ समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Translate »