रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी के क़स्बा स्थित चौकी में शनिवार की शाम एडीशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी होली पर्व व जुम्मे के नमाज को सकुशल व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए बाते की गई। एडिशनल एसपी श्री त्रिपाठी ने बारी बारी से दोनों समुदायो के संभ्रांतजनों के साथ बैठक कर दोनों त्योहारो को

शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया वहीं रंगों का त्योहार होली के दिन होली खेलने वाले सभी हिंदू भाई बंधुओ को बताया कि 14 मार्च दिन शुक्रवार होली दोपहर के पौने एक बजे तक ही रंग खेले जाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के सभी बंधु जुम्मे का नमाज अता करने अपने मस्जिद व ईदगाह पर जाएंगे।इस मौके पर कन्हैया लाल अग्रहरि , दिलीप पांडेय ,संदीप गुप्ता , दीपक शाह ,मोनु सिंह ,पीयूष अग्रहरि ,पीयूष कसेरा , मनीष जायसवाल , सेराज खान,कल्लन खाँ ,सैफुल्लाह अंसारी , तबरेज आलम ,शहनवाज खां मौजूद रहे।