अनपरा, सोनभद्र – “विकसित भारत युवा संसद 2025” का आयोजन 20 एवं 21 मार्च को ABRPG कॉलेज, अनपरा, सोनभद्र में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन में सोनभद्र एवं चंदौली जिले के 18 से 25 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम को लेकर युवाओं में भारी उत्साह है, क्योंकि इसमें देश के कई बड़े राजनेताओं एवं प्रख्यात व्यक्तित्वों

के शामिल होने की संभावना है। यह आयोजन युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं, नीति-निर्माण एवं नेतृत्व कौशल से अवगत कराने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सशक्त बनाने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र और एबीआर पी जी कॉलेज अनपरा के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा।।
प्रतिभागी 16 मार्च 2025 तक “My Bharat Portal” के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। ABRPG कॉलेज, अनपरा इस कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों के लिए निशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था करेगा। प्राचार्य डॉ. अजय विक्रम सिंह ने आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी साझा की और युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लेने की अपील की।
इस आयोजन में भाग लेने के इच्छुक छात्र “My Bharat Portal” पर पंजीकरण कर सकते हैं या अधिक जानकारी के लिए ABRPG कॉलेज, अनपरा से संपर्क कर सकते हैं।